मदुरई में ऐतिहासिक अझगर उत्सव में – इसका अंतिम दिन आज ही, 22 अप्रैल को है – एक विशाल जुलूस निकलता है, जिसमें कुछ भक्त रंगीन वेशभूषा धारण करते हैं। लेकिन उनके वस्त्र निर्माता कौन हैं यह इससे भी ज़्यादा दिलचस्प है
कविता मुरलीधरन, चेन्नई की एक स्वतंत्र पत्रकार और अनुवादक हैं. वह 'इंडिया टुडे' (तमिल) की संपादक रह चुकी हैं, और उससे भी पहले वह 'द हिंदू' (तमिल) के रिपोर्टिंग सेक्शन की प्रमुख थीं. वह पारी के लिए बतौर वॉलंटियर काम करती हैं.
See more stories
Translator
Qamar Siddique
क़मर सिद्दीक़ी, पीपुल्स आर्काइव ऑफ़ रुरल इंडिया के ट्रांसलेशन्स एडिटर, उर्दू, हैं। वह दिल्ली स्थित एक पत्रकार हैं।