बीड: रेमडेसिविर पाने की जद्दोजहद में तबाह हुए कई परिवार
महाराष्ट्र के बीड ज़िले में रेमडेसिविर की कमी की वजह से, किसान रवि बोबडे को अपने कोविड-पॉज़िटिव माता-पिता को लेकर भटकना पड़ा. अन्य बहुत से लोग इस एंटीवायरल दवा की कालाबाज़ारी के चलते क़र्ज़ में डूब गए हैं
पार्थ एम एन, साल 2017 के पारी फ़ेलो हैं और एक स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर विविध न्यूज़ वेबसाइटों के लिए रिपोर्टिंग करते हैं. उन्हें क्रिकेट खेलना और घूमना पसंद है.
See more stories
Translator
Priya Jain
प्रिया जैन, आईआईटी गांधीनगर में पीजी की छात्रा हैं. वह तिहाड़ जेल के भाषाई अल्पसंख्यकों पर रिसर्च करना चाहती हैं. प्रिया को किताबें पढ़ने का शौक़ है, और चाय से बेहद प्यार है.