बच्चों-की-पहुंच-से-दूर-जाजपुर-के-स्कूल

Jajpur, Odisha

Jan 26, 2023

बच्चों की पहुंच से दूर जाजपुर के स्कूल

ओडिशा में हज़ारों स्कूल बंद कर दिए गए हैं और उनका दूसरे स्कूलों में 'विलय' कर दिया गया है. प्राइमरी स्कूल के कई बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, व्यस्त रेल पटरियों को पार करना पड़ता है, और यहां तक कि जंगली कुत्तों से लड़ना पड़ता है. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, 24 जनवरी के मौक़े पर शिक्षा व्यवस्था में 'सुधार' के नाम पर बनाई गई राज्य की नीतियों के प्रभाव पर एक कहानी

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

Kavitha Iyer

कविता अय्यर, पिछले 20 सालों से पत्रकारिता कर रही हैं. उन्होंने 'लैंडस्केप्स ऑफ़ लॉस: द स्टोरी ऑफ़ ऐन इंडियन' नामक किताब भी लिखी है, जो 'हार्पर कॉलिन्स' पब्लिकेशन से साल 2021 में प्रकाशित हुई है.

Photographer

M. Palani Kumar

एम. पलनी कुमार पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के स्टाफ़ फोटोग्राफर हैं. वह अपनी फ़ोटोग्राफ़ी के माध्यम से मेहनतकश महिलाओं और शोषित समुदायों के जीवन को रेखांकित करने में दिलचस्पी रखते हैं. पलनी को साल 2021 का एम्प्लीफ़ाई ग्रांट और 2020 का सम्यक दृष्टि तथा फ़ोटो साउथ एशिया ग्रांट मिल चुका है. साल 2022 में उन्हें पहले दयानिता सिंह-पारी डॉक्यूमेंट्री फ़ोटोग्राफी पुरस्कार से नवाज़ा गया था. पलनी फ़िल्म-निर्माता दिव्य भारती की तमिल डॉक्यूमेंट्री ‘ककूस (शौचालय)' के सिनेमेटोग्राफ़र भी थे. यह डॉक्यूमेंट्री तमिलनाडु में हाथ से मैला साफ़ करने की प्रथा को उजागर करने के उद्देश्य से बनाई गई थी.

Editor

Priti David

प्रीति डेविड, पारी की कार्यकारी संपादक हैं. वह मुख्यतः जंगलों, आदिवासियों और आजीविकाओं पर लिखती हैं. वह पारी के एजुकेशन सेक्शन का नेतृत्व भी करती हैं. वह स्कूलों और कॉलेजों के साथ जुड़कर, ग्रामीण इलाक़ों के मुद्दों को कक्षाओं और पाठ्यक्रम में जगह दिलाने की दिशा में काम करती हैं.

Translator

Amit Kumar Jha

अमित कुमार झा एक अनुवादक हैं, और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.