पुलवामा: बर्फ़बारी व लॉकडाउन के चलते केसर की खेती को भारी नुक़्सान
कश्मीर में केसर के किसान ख़राब सीज़न का सामना कर रहे हैं - बर्फ़बारी समय से पहले शुरू हो गई है, धारा 370 को हटाए जाने के बाद तमाम प्रतिबंध लगा दिए गए हैं, और मज़दूरों की बेहद कमी हो गई है. इन वजहों के चलते, वर्षों पहले से मंदी की मार झेल रहा यह व्यापार और भी ज़्यादा प्रभावित हो रहा है