पंजाब-जहां-मंडियों-के-सहारे-चलती-है-जीवन-गाड़ी

Sangrur, Punjab

Oct 25, 2021

‘पंजाब: जहां मंडियों के सहारे चलती है जीवन-गाड़ी’

पंजाब के किसानों का कहना है कि पूरे प्रदेश में व्याप्त मंडियों का विशाल और सुलभ नेटवर्क उनके अनुकूल है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व दूसरी अन्य भरोसेमंद प्रक्रियाओं के साथ-साथ व्यापार के लिहाज़ से उन्हें तनिक सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराता है. अब किसानों को इस बात का डर लगातार सता रहा है कि नए कृषि कानूनों के लागू होने का सीधा असर इस नेटवर्क पर पड़ेगा

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

Novita Singh

नोविता सिंह, पंजाब के पटियाला की स्वतंत्र फ़िल्मकार हैं. वह एक डाक्यूमेंट्री के सिलसिले में पिछले साल से चल रहे किसान आंदोलन को कवर करती रही हैं.

Translator

Surya Prakash

सूर्य प्रकाश एक कवि और अनुवादक हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में पीएचडी लिख रहे हैं.