नंदुरबार की पहाड़ी बस्तियों में: टीका पहुंच से दूर
महाराष्ट्र के धड़गांव इलाक़े की दूरदराज़ बस्तियों में आदिवासियों के लिए कोविड टीकाकरण केंद्र सड़कों की ख़राब कनेक्टिविटी और महंगे किराया के कारण दुर्गम हैं, यहां तक कि गंभीर बीमारियों वाले बुज़ुर्ग टीके का अभी भी इंतज़ार कर रहे हैं