दोस्ती और जज़्बे की मिसाल क़ायम करती हैं कोली समुदाय की औरतें
लॉकडाउन में हुए नुक़्सान, बड़े ऑपरेशन, बेरोज़गार पति और अन्य कई तरह के संघर्षों का वंदना कोली और गायत्री पाटिल पर तबाह कर देने वाला असर पड़ा है. वे मुंबई के कोलाबा मार्केट में मछली बेचती हैं. लेकिन तमाम उथलपुथल के बीच उनकी दशकों पुरानी दोस्ती से ही उन्हें सुकून के कुछ पल नसीब होते हैं