डल झील: हाउसबोटों की तरह ही जर्जर है यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था
श्रीनगर की डल झील के द्वीपों पर रहने वाले परिवारों में ज़्यादातर लोग किसानी करते हैं, मज़दूरी करते हैं, और पर्यटन के क्षेत्र में काम करते हैं. इलाक़े का अकेला सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बंद पड़ा रहता है, जिसकी वजह से स्थानीय केमिस्ट ही डॉक्टरों का काम कर रहे हैं और लोगों को इनके किए इलाज पर निर्भर रहना पड़ता है.