घोड़ामारा (सुंदरबन): प्रकृति के प्रकोप ने ग्रामीणों को बनाया शरणार्थी
सुंदरबन में स्थित घोड़ामारा द्वीप के लोग चक्रवात यास के चलते हुए विनाश से अब तक जूझ रहे हैं. जहां कई लोग अपने घरों को खड़ा करने और आजीविका को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को परिस्थिति ने घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है