किसान हरजीत सिंह चल नहीं सकते, लेकिन मज़बूती से खड़े हैं
दिल्ली-हरियाणा सीमा के सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हुए सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए हैं। उन्हीं में से एक हरजीत सिंह भी हैं, जो टूटे कूल्हे और घायल रीढ़ की हड्डी के बावजूद यहां तक पहुंचे हैं