'क़ानून वापसी के बाद, क्या मेरे भाई की ज़िंदगी भी लौटा पाएगी सरकार?'
साल 2020 के तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में शहीद किसानों के तबाह, तहस-नहस हो चुके, और शोकाकुल परिवार ग़ुस्से में हैं. बावजूद इसके कि उनके शब्द अपने अज़ीज़ों को अलविदा कहते हुए हलक़ में दम तोड़ देते थे, अपनों को खो देने के दुःख और उन पर हुए अन्याय के ख़िलाफ़ वह पारी से मुख़ातिब हुए