कश्मीर: धान की कटाई करने वाले प्रवासी मज़दूरों का टोटा
मध्य कश्मीर में धान की कटाई का यह सीज़न मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. कुशल प्रवासी मज़दूर, जो स्थानीय मज़दूरों की तुलना में कम पैसे लेते हैं, लॉकडाउन के कारण यहां से चले गए थे, और अब स्थानीय किसान किसी भी उपज की उम्मीद छोड़ने लगे हैं