कड़ाके की ठंड में गर्मी बनाए रखती चरार-ए-शरीफ़ की कांगड़ी
कश्मीर में कड़ाके की सर्दियों के दौरान, बेंत की टोकरी से ढकी और कोयले के अंगारों से भरी मिट्टी की अंगीठी, यानी कांगड़ी की मांग बहुत ज़्यादा होती है और ठंड के सीज़न में इसके व्यापार से कारीगरों, किसानों, और मज़दूरों का गुज़ारा चलता है