ओडिशा-खेत-खलिहानों-में-उत्पात-मचाते-जंगली-हाथी

Nuapada, Odisha

Mar 03, 2023

ओडिशा: खेत-खलिहानों में उत्पात मचाते जंगली हाथी

ओडिशा के सुनाबेड़ा वन्य अभ्यारण्य के बांसों के झुरमुट भूखे जंगली हाथियों को अपनी ओर आकृष्ट करते हैं, और वे साल में दो बार इस तरफ़ से होकर गुज़रते हैं. यह रास्ता इन हाथियों को सीधे बुधूराम और सुलक्ष्मी चिंदा जैसे आदिवासी किसानों के मुक़ाबले आमने-सामने ला खड़ा करता है

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

Ajit Panda

अजीत पांडा, ओडिशा के खरियार शहर में रहते हैं. वह 'द पायनियर' के भुवनेश्वर संस्करण के लिए नुआपाड़ा ज़िले के संवाददाता के तौर पर कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह तमाम अन्य प्रकाशनों के लिए स्थाई कृषि, आदिवासियों के भूमि व वन अधिकारों, लोक गीतों और त्योहारों के विषय पर लगातार लिखते रहे हैं.

Editor

Sarbajaya Bhattacharya

सर्वजया भट्टाचार्य, पारी के लिए बतौर सीनियर असिस्टेंट एडिटर काम करती हैं. वह एक अनुभवी बांग्ला अनुवादक हैं. कोलकाता की रहने वाली सर्वजया शहर के इतिहास और यात्रा साहित्य में दिलचस्पी रखती हैं.

Editor

Priti David

प्रीति डेविड, पारी की कार्यकारी संपादक हैं. वह मुख्यतः जंगलों, आदिवासियों और आजीविकाओं पर लिखती हैं. वह पारी के एजुकेशन सेक्शन का नेतृत्व भी करती हैं. वह स्कूलों और कॉलेजों के साथ जुड़कर, ग्रामीण इलाक़ों के मुद्दों को कक्षाओं और पाठ्यक्रम में जगह दिलाने की दिशा में काम करती हैं.

Translator

Prabhat Milind

प्रभात मिलिंद, शिक्षा: दिल्ली विश्विद्यालय से एम.ए. (इतिहास) की अधूरी पढाई, स्वतंत्र लेखक, अनुवादक और स्तंभकार, विभिन्न विधाओं पर अनुवाद की आठ पुस्तकें प्रकाशित और एक कविता संग्रह प्रकाशनाधीन.