उत्तराखंड: वन गुर्जर बस्ती और शिक्षा की पथरीली सड़क
दस्तावेज़ों की कमी, मौसमी पलायन, काम के विकल्पों का न होना - ये सभी वजहें उत्तराखंड की इस वन बस्ती में स्कूली शिक्षा की राह का रोड़ा बनी हुई हैं. लेकिन स्थानीय शिक्षकों की मदद से अब बच्चे धीरे-धीरे कक्षाओं में पहुंचने लगे हैं
वर्षा सिंह देहरादून, उत्तराखंड में रहने वाली एक स्वतंत्र पत्रकार हैं. वह हिमालयी क्षेत्र के पर्यावरण, स्वास्थ्य, लिंग और लोगों की समस्याओं पर काम करती हैं.
See more stories
Translator
Amit Kumar Jha
अमित कुमार झा एक अनुवादक हैं, और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.