जिशा एलिजाबेथ, तिरुवनंतपुरम के मलयालम दैनिक ‘माध्यमम’ में सब एडिटर/संवाददाता हैं. वह कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं, जिसमें साल 2009 का केरल सरकार का डॉ. अंबेडकर मीडिया पुरस्कार, एर्नाकुलम प्रेस क्लब का लीला मेनन महिला पत्रकार पुरस्कार, और साल 2012 के नेशनल फ़ाउंडेशन फॉर इंडिया फेलोशिप जैसे पुरस्कार शामिल हैं. जिशा, केरल यूनियन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की निर्वाचित कार्यकारी सदस्य भी हैं.