आम-अवाम-की-कहानियों-के-ज़रिए-पढ़ाने-का-जतन

Mumbai, Maharashtra

Sep 26, 2022

आम अवाम की कहानियों के ज़रिए पढ़ाने का जतन

देश भर के हज़ारों छात्र पारी एजुकेशन से शिक्षित होकर, ग्रामीण भारत के बारे में गहरी समझ विकसित कर रहे हैं. सीखने के इस सफ़र की कहानी सुनें इस वीडियो में

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

PARI Education Team

हम ग्रामीण भारत और हाशिए के समुदायों पर आधारित कहानियों को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाने की दिशा में काम करते हैं. हम उन युवाओं के साथ मिलकर काम करते हैं जो अपने आसपास के मुद्दों पर रपट लिखना और उन्हें दर्ज करना चाहते हैं. हम उन्हें पत्रकारिता की भाषा में कहानी कहने के लिए प्रशिक्षित करते हैं और राह दिखाते हैं. हम इसके लिए छोटे पाठ्यक्रमों, सत्रों और कार्यशालाओं का सहारा लेते हैं, साथ ही साथ ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करते हैं जिनसे छात्रों को आम अवाम के रोज़मर्रा के जीवन और संघर्षों के बारे में बेहतर समझ मिल सके.

Translator

Amit Kumar Jha

अमित कुमार झा एक अनुवादक हैं, और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.