अयोध्या: सांप्रदायिक तनाव के चलते ख़तरे में हिंदू-मुसलमान रिश्ते
नए बने राम मंदिर के परिसर से सटे ही पिछले चालीस साल से एक हिंदू और एक मुस्लिम परिवार पड़ोसी की तरह रहते आए हैं. जैसे-जैसे हज़ारों करोड़ की विकास परियोजनाओं के लिए अयोध्या में ज़्यादा से ज़्यादा ज़मीनों का अधिग्रहण होता जाएगा, उनके घर, भाईचारे और घरेलू रिश्ते कसते जाएंगे
श्वेता देसाई, मुंबई स्थित एक स्वतंत्र पत्रकार और शोधकर्ता हैं.
Editor
Priti David
प्रीति डेविड, पारी की कार्यकारी संपादक हैं. वह मुख्यतः जंगलों, आदिवासियों और आजीविकाओं पर लिखती हैं. वह पारी के एजुकेशन सेक्शन का नेतृत्व भी करती हैं. वह स्कूलों और कॉलेजों के साथ जुड़कर, ग्रामीण इलाक़ों के मुद्दों को कक्षाओं और पाठ्यक्रम में जगह दिलाने की दिशा में काम करती हैं.
Translator
Ajay Sharma
अजय शर्मा एक स्वतंत्र लेखक, संपादक, मीडिया प्रोड्यूसर और अनुवादक हैं.