कोल्हापुर को प्रगतिशील शहर के रूप में जाना जाता है. यह शहर शाहू, फूले और आंबेडकर जैसे विद्वानों और महापुरुषों की विरासत और परंपरा का संवाहक है. विभिन्न जाति और धर्मों के लोग आज भी इस प्रगतिशील विचारों की विरासत को बचाए रखने और विभिन्न संस्कृतियों के बीच आपसी सम्मान और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं.

हालांकि, हाल के दिनों में इन समन्वयात्मक समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के सुनियोजित प्रयास भी हुए हैं. विचारों के विरुद्ध लड़ाई विचारों से ही लड़ी जा सकती है. शरफ़ुद्दीन देसाई और सुनील माली जैसे लोग समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं.

शरफ़ुद्दीन देसाई और सुनील माली, महाराष्ट्र के कोल्हापुर ज़िले के तर्दल गांव के निवासी हैं. शरफ़ुद्दीन  देसाई एक हिन्दू गुरु के अनुयायी हैं, जबकि सुनील माली ने एक मुसलमान गुरु की शिष्यता ग्रहण की है.

फ़िल्म देखें: भाईचारा

अनुवाद: प्रभात मिलिंद

Jaysing Chavan

Jaysing Chavan is a freelance photographer and filmmaker based out of Kolhapur.

Other stories by Jaysing Chavan
Text Editor : PARI Desk

PARI Desk is the nerve centre of our editorial work. The team works with reporters, researchers, photographers, filmmakers and translators located across the country. The Desk supports and manages the production and publication of text, video, audio and research reports published by PARI.

Other stories by PARI Desk
Translator : Prabhat Milind

Prabhat Milind, M.A. Pre in History (DU), Author, Translator and Columnist, Eight translated books published so far, One Collection of Poetry under publication.

Other stories by Prabhat Milind