बांगो के लोगों के लिए श्राप बनीं यूरेनियम की खदानें
आधी सदी से, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम ज़िले के यूरेनियम खदान, जिसमें जादूगोड़ा खदान भी शामिल है, के पास बसे गांवों के लोग रेडियोएक्टिव रिसाव और ज़हरीले तालाबों के चलते भारी क़ीमत चुका रहे हैं
सुभ्रजीत सेन मूलतः कोलकाता के पास स्थित चंदननगर के रहने वाले हैं. वह स्वतंत्र ग्राफ़िक डिजाइनर के रूप में काम करते हैं, और अब बांग्लादेश की राजधानी ढाका में डॉक्यूमेंट्री फ़ोटोग्राफी का अध्ययन कर रहे हैं.
Translator
Shashi Bhushan Samad
उत्तर प्रदेश के मुंडेरवा से ताल्लुक़ रखने वाले शशि भूषण समद, एक उभरते संगीतकार और गायक हैं. देश भर के जनवादी आंदोलनों में सक्रिय रहने वाले शशि भूषण, रंगकर्मी हैं और फ्रीलांस अनुवादक के तौर पर भी काम करते हैं.