पंजाब की औरतों की मांग, नशीली दवाओं से मुक्त हों गांव
पंजाब के मोगा ज़िले में हेरोइन व अन्य नशीली दवाएं जवान व उम्रदराज़ पुरुषों को अपनी गिरफ़्त में ले रही हैं. ऐसे में औरतें जो भी थोड़ी बहुत नौकरियां या काम हैं उनको हासिल करने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. साल 2024 के आम चुनाव में यही यहां का अहम चुनावी मुद्दा है
संस्कृति तलवार, नई दिल्ली स्थित स्वतंत्र पत्रकार हैं और साल 2023 की पारी एमएमएफ़ फेलो हैं.
See more stories
Editor
Priti David
प्रीति डेविड, पारी की कार्यकारी संपादक हैं. वह मुख्यतः जंगलों, आदिवासियों और आजीविकाओं पर लिखती हैं. वह पारी के एजुकेशन सेक्शन का नेतृत्व भी करती हैं. वह स्कूलों और कॉलेजों के साथ जुड़कर, ग्रामीण इलाक़ों के मुद्दों को कक्षाओं और पाठ्यक्रम में जगह दिलाने की दिशा में काम करती हैं.
See more stories
Translator
Pallavi Chaturvedi
पल्लवी चतुर्वेदी एक स्वतंत्र अनुवादक व लेखक हैं और अंग्रेज़ी व हिन्दी भाषा में अनुवाद का काम करती हैं. वह एक अनुभवी शिक्षक और भाषा प्रशिक्षक भी हैं, और बीते एक साल से किशोरों और युवाओं के लिए साहित्य लेखन कर रही हैं.