इंटरनेट के इस युग में, क्या लाल पोस्टबॉक्स का आगमन उत्सव का कारण हो सकता है? उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के छह गांवों में, जहां लोग कभी अपनी चिट्ठी पाने के लिए 70 किलोमीटर की यात्रा करते थे, पारी की एक रिपोर्ट जून माह में डाकघर खुलने में तेज़ी आने का कारण बनी. और फिर, ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर पोस्टबॉक्स का स्वागत किया
अर्पिता चक्रवर्ती, कुमाऊं स्थित स्वतंत्र पत्रकार हैं और साल 2017 की पारी फ़ेलो हैं.
Translator
Satyam Sharma
सत्यम शर्मा, एक कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस प्रोफ़ेशनल हैं और उन्हें पेड़-पौधे उगाने व कुकिंग में दिलचस्पी है. हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषाओं के प्रति प्रेम के चलते उन्हें अनुवाद करना पसंद है.