एक कुत्ता भौंकता है. एक बाघ के दहाड़ने की आवाज़ आती है. मनुष्यों के शोर से माहौल भर जाता है.

लेकिन इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं हैं, क्योंकि हम चन्द्रपुर के ताडोबा अंधारी  टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) से लगभग 100 किलोमीटर दूर हैं.

हैरत की बात यह है कि जानवरों और इंसानों का यह मिश्रित कोलाहल दरअसल एक रिकॉर्ड की गई आवाज़ है, जो मांगी गांव के एक लाउडस्पीकर से आ रही है. यह मेगाफ़ोन यहां विदर्भ के ग्रामीण इलाक़े में कपास और तूर के खेत के बीच में एक बेंत की लंबी लाठी के ऊपरी सिरे पर बंधा हुआ है और तार के ज़रिए एक बैटरी से चलने वाले कीटनाशक स्प्रे-पंप से जुड़ा है.

“अगर हम रात में इस अलार्म को नहीं बजाएंगे, तो रात के समय घूमने-फिरने वाले वनैले सुअर और नीलगाय जैसे जानवर मेरी पूरी फ़सल खा जाएंगे,” 48 साल के किसान सुरेश रेंघे बेतहाशा शोर करने वाले अपने इस नए यंत्र को दिखाते हुए कहते हैं. इसे जंगली जानवरों को भयभीत करने के लिए बनाया गया है. “तूर और चना तो इन जानवरों को ख़ास तौर पर बहुत भाता है,” इसलिए उपज हासिल करने की दृष्टि से इसके अधिक भयावह नतीजे देखने को मिलते हैं.

सौर-ऊर्जा से झटके देने वाले बाड़े (सोलर फेंसिंग सिस्टम) और बिजली का करंट देने वाली घेरेबंदी के बाद भी इन जानवरों को फ़सलों से दूर रखने में नाकाम होने के बाद, अब वह इस यंत्र के दोनों पिनों को बैटरी से संचालित होने वाले स्प्रेयिंग पंप के सॉकेट में डाल देते हैं. ऐसा करते ही पूरा वातावरण जानवरों और मनुष्यों की ऊंची आवाज़ों से गूंजने लगता हैं.

Suresh Renghe, a farmer in Mangi village of Yavatmal district demonstrates the working of a farm alarm device used to frighten wild animals, mainly wild boar and blue bulls that enter fields and devour crops
PHOTO • Sudarshan Sakharkar
Suresh Renghe, a farmer in Mangi village of Yavatmal district demonstrates the working of a farm alarm device used to frighten wild animals, mainly wild boar and blue bulls that enter fields and devour crops
PHOTO • Sudarshan Sakharkar

यवतमाल ज़िले में मांगी गांव के किसान सुरेश रेंघे खेतों में जानवरों को डराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अलार्म मशीन को दिखा रहे हैं. इस मशीन को मुख्य रूप खेत में घुसकर फ़सलों को तबाह करने वाले जंगली सुअरों और नीलगायों को भयभीत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

Renghe uses a mobile-operated solar-powered device that rings noises all through the night to deter the marauding wild animals
PHOTO • Sudarshan Sakharkar

रेंघे एक मोबाइल से नियंत्रित होने और सौरऊर्जा से चलने वाले उपकरण का उपयोग करते हैं, जो इन उपद्रवी जंगली पशुओं को आतंकित करने के लिए रात भर शोर मचाता रहता है

रेंघे अपने 17 एकड़ के खेत को लेकर चिंतित रहते हैं, जिस पर वह कपास, चना, तूर, मिर्च, हरा चना, सोयाबीन और मूंगफली जैसी अलग-अलग फ़सलें उपजाते हैं.

जंगली जानवरों के उत्पात से अपनी फ़सलों की हिफ़ाज़त करने के लिए, आज इन मौलिक उपकरणों को ग्रामीण विदर्भ के सैंकड़ों गांवों में आज़माया जा रहा है.

हालांकि, केवल जंगली पशु ही उनकी डरावनी आवाज़ों से चौंक जाने वाले एकमात्र जीव नहीं हैं. “आए दिन यहां की सूनी सड़कों से गुज़रने वाले किसी मोटरसाइकिल सवार या किसी और यात्री के घबरा जाने का वाक़या घटता रहता है,” जब रेंघे यह बतलाते हैं, तो उनको घेरे खड़े दूसरे किसान बरबस हंस पड़ते हैं.

मांगी गांव, सागवान के जंगलों और झुरमुटों से घिरा हुआ एक गांव है. यह यवतमाल के रालेगांव तहसील में नागपुर-पांढरकवडा हाईवे पर बसा है. इसकी पूर्वी सीमा पर टीएटीआर है, जो महाराष्ट्र के कुल 315 में से 82 बाघों का निवास स्थल है. मांगी के पश्चिम में ही यवतमाल ज़िले में स्थित टिपेश्वर वन्यपशु अभ्यारण्य भी है. टाइगर रिज़र्व में बाघों के अतिरिक्त तेंदुआ, रीछ, जंगली कुत्ते, गौर, चीतल और सांबर जैसे पशु भी पाए जाते हैं, और ये सभी फ़सलों के लिए संभावित ख़तरे हैं.

क़रीब 850 लोगों की आबादी वाला यह गांव टाइगर रिज़र्व और वाइल्डलाइफ सेंचुरी के बीच में एक कॉरिडोर (गलियारे) की तरह बसा हुआ है. झुरमुट वाले जंगलों से घिरे होने के कारण मांगी भी उन समस्याओं से ग्रस्त है जो अमूमन इस तरह के जंगलों से घिरी आबादियों के समक्ष उपस्थित होते हैं. इन जंगलों के बीच ही कृषियोग्य भूमि भी है. जब जंगल घने थे, तब उनमें जानवरों के लिए पर्याप्त खाना और पीने का पानी था. अब रेंघे जैसे ग्रामीणों के तैयार खेत उनके लिए शिकारगाह बन गए हैं.

“या तो सरकार को इन जानवरों को यहां से हटा लेना चाहिए या फिर हमें उन्हें मारने की आज़ादी देनी चाहिए,” वन विभाग पर इसका दोष मढ़ते हुए स्थानीय किसान कहते हैं. “ये वन विभाग के जानवर हैं,” सामान्यतः हर कोई यही बात कहता है.

A blue bull, also called neelguy , spotted at a close proximity to Mangi’s farms.
PHOTO • Sudarshan Sakharkar
The groundnut crop is about to be harvested in Mangi. Farmers say groundnuts are loved by wild boars and blue bulls
PHOTO • Sudarshan Sakharkar

बाएं: मांगी के खेतों के निकट देखी गई एक नीलगाय. दाएं: मांगी में मूंगफलियों की फ़सल काटे के इंतज़ार में हैं. ग्रामीण बताते हैं कि जंगली सुअरों और नीलगाय को मूंगफलियां बहुत प्रिय हैं

वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 के अनुसार, संरक्षित जीवों को मारने या पकड़ने के अपराध में “न्यूनतम एक साल सश्रम कारावास का दंड, जिसे सात वर्षों तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है, और साथ में कम से कम पांच हज़ार रुपए के आर्थिक दंड का प्रावधान है.” हालांकि, इस अधिनियम में वन्यजीवों द्वारा फ़सलों को पहुंचाए जाने वाली क्षति के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के भी प्रावधान हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया ख़ासी बोझिल है और आर्थिक मुआवजे की राशि भी खेदजनक रूप से अपर्याप्त है. अधिक जानने के लिए पढ़ें: ‘हमारे लिए यह किसी सूखे से कम भयावह नहीं’

सामान्यतः वनैले सुअर, या हिरण, या नीलगायें बड़े झुंडों में आते हैं और उनकी संख्या दो दर्जन या उससे भी अधिक होती है. “एक बार आपकी ग़ैरहाज़िरी में जब वे खेतों में घुस जाते हैं, तब वे खेतों को भयानक क्षति पहुंचाते हैं,” रेंघे कहते हैं.

इंसानों की उपस्थिति में हालांकि जंगली पशु खेतों में नहीं घुसते हैं, लेकिन मांगी के किसान रात के समय खेतों की रखवाली नहीं करते हैं. वे कहते हैं कि यह बहुत ख़तरनाक है और उनकी सेहत की दृष्टि से प्रतिकूल भी है. इसलिए गांवों में शोर करने वाले ये उपकरण बहुत कारगर माने जाते हैं.

रेंघे कहते हैं, “अपनी सेहत के कारण में रोज़ रात खेत में नहीं काट सकता हूं. हमारे लिए यही एक विकल्प बचता है.” इन उपकरणों को संचालित करना आसान है, और ये बहुत महंगे भी नहीं हैं. इनकी आवाज़ से इंसानों की मौजूदगी का भ्रम पैदा होता है. लेकिन रेंघे यह भी बताते हैं. “हम इन पर पूरी तरह निर्भर नहीं रह सकते हैं. कई बार जंगली जीव इनकी परवाह किए बिना खेतों में घुस आते हैं और फ़सलों को तबाह कर डालते हैं.”

फिर भी, किसी ठोस सुरक्षा के अभाव में, यह तरकीब कामचलाऊ तौर पर कामयाब है.

*****

यवतमाल ही नहीं, बल्कि कपास-प्रदेश के रूप में चर्चित रहे पूर्वी महाराष्ट्र के इस बड़े भूभाग अर्थात विदर्भ क्षेत्र में कृषि मुख्य रूप से मानसून की बरसात पर निर्भर है. यद्यपि यह माना जा रहा है कि बेंबला सिंचाई परियोजना के निकट भविष्य में पूरा हो जाने के बाद स्थितियों में बहुत बदलाव आएगा. यह एक बड़ी परियोजना है और मांगी गांव के क़रीब बभुलगांव में लगभग पूरी होने के निकट है. उम्मीद है कि नहरों के ज़रिए इस गांव में पानी पहुंचाया जाएगा, और साल में दो पैदावार होने के कारण स्थानीय किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सकेगी.

रेंघे कहते हैं, “एक से अधिक फ़सल होने का मतलब इन जंगली पशुओं के लिए आहार की उपलब्धता में वृद्धि है. पशु बहुत होशियार होते हैं. वे यह जानते हैं कि इन खेतों में बार-बार लौट कर जा सकते हैं.”

Suresh Renghe’s 17-acre farm where he grows a variety of crops
PHOTO • Sudarshan Sakharkar
Signs that a herd of wild boars have furrowed through a crop of standing cotton, eating green bolls on a farm in Mangi village
PHOTO • Jaideep Hardikar

बाएं: सुरेश रेंघे की सत्रह एकड़ ज़मीन, जिस पर वह कई तरह की फ़सलें उगाते हैं. दाएं: मांगी गांव के एक खेत में वनैले सूअरों के झुण्ड के गुज़रने के निशान, जिन्होंने कपास की खड़ी फ़सलों को उनकी हरी फलियां खाने के लिए रौंद डाला है

मुख्यतया अपनी कपास और सोयाबीन की पैदावार के लिए मशहूर यवतमाल का यह हिस्सा किसानों द्वारा की जाने बड़ी संख्या में आत्महत्या की घटनाओं और पिछले दो दशकों से किसानों और खेती के सामने खड़ी विविध समस्याओं के कारण भी जाना जाता है. सरकारी ऋणों की अनुपलब्धता, बढ़ता क़र्ज़, मानसून पर निर्भर खेती, मूल्य संबंधी अस्थिरताएं, घटती हुई आमदनी, दिन-प्रतिदिन उत्पादन-मूल्यों में वृद्धि - ये सभी चिंता के गंभीर कारण हैं. ऐसे में वन्यजीवों की फ़सलों को तबाह कर देने वाली यह घुसपैठ किसानों के लिए विनाशकारी कीटों के हमले से कम घातक नहीं है.

जनवरी 2021 में, जब यह रिपोर्टर मांगी गांव का दौरा कर रहे हैं, तो डोडे से कपास तोड़ने का पहला चरण पूरा हो गया है; तूर की लंबी फलियां पौधों से लटक रही हैं. रेंघे के खेत में लगी मिर्ची एक महीने में तैयार हो जाएगी.

वह बताते हैं कि कटाई के सीज़न में जंगली जानवरों के धावा बोलने के चलते उन्हें काफ़ी नुक़सान हुआ है.

जनवरी 2021 और फरवरी 2023 के बीच की इन दो सालों की अवधि में पारी की टीम ने रेंघे से कई मुलाक़ातें कीं, और इस बीच इन जंगली पशुओं के हमलों के कारण रेंघे को अनेक बार अपनी फ़सलों का नुक़सान उठाना पड़ा था.

आख़िर तंग आकर उन्होंने लाउडस्पीकर लगे इन छोटे इलेक्ट्रॉनिक बक्सों में पैसे ख़र्च किए. सौर ऊर्जा से चलने वाले स्थानीय स्तर पर निर्मित ये उपकरण बाज़ार में उपलब्ध चीन निर्मित सस्ते उपकरणों की तुलना में आधुनिकतम हैं. ये ख़ासे लोकप्रिय हैं और स्थानीय दुकानों में आराम से मिल जाते हैं. इनका मूल्य 200 रुपयों से लेकर 1,000 रुपयों तक होता है, जो इनकी गुणवत्ता, सामग्री और बैटरी की क्षमता पर निर्भर है. इस उपकरण का आकार सामान्यतः दरवाजे की घंटी के आकार का होता है और एक बार ठीक से चार्ज कर दिए जाने के बाद इसकी बैटरी तक़रीबन 6-7 घंटे तक चलती है. इसे सौर ऊर्जा से चलाई जाने वाली मशीन द्वारा भी रिचार्ज किया जा सकता है. सामान्य किसान इन्हें दिन के समय रिचार्ज करते हैं और रात भर इनका उपयोग करते हैं. वे इस उपकरण को अपने खेतों के लगभग बीचोंबीच एक ऊंचे पोल से बांध देते हैं.

यवतमाल, किसानों द्वारा बड़ी संख्या में की जाने वाली आत्महत्याओं और कृषि संबंधी विविध समस्याओं के कारण जाना जाता हैं. वन्यजीवों की घुसपैठ किसानों के लिए हमलावर कीटों से कम ख़तरनाक नहीं है

वीडियो देखे: जंगली जानवरों के आगे बेबस किसान

विगत साल या उससे थोड़े आगे-पीछे इस रिपोर्टर ने रात के समय खेतों में बजाए जाने वाले अलार्म की हैरतअंगेज़ क़िस्में देखीं. इन उपकरणों का उपयोग पूरे विदर्भ-क्षेत्र में किया जा रहा था.

मांगी में चार एकड़ कृषियोग्य भूमि के मालिक रमेश सरोदे कहते है, “इन अलार्मों का इस्तेमाल हमने कई साल पहले ही शुरू कर दिया था.” उन्होंने अपनी फ़सल की सुरक्षा के लिए खेत में लगे बिजूकाओं के साथ इस उपकरण का इस्तेमाल किया था. वह कहते हैं, “हमने जानवरों को भगाने के लिए दिनभर पटाखे भी फोड़े, लेकिन वे बड़े महंगे और अव्यवहारिक हैं. ये अलार्म स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में बहुत सहजता से उपलब्ध हैं.”

सभी किसान शाम को घर लौटने से पहले अपने-अपने उपकरण को चालू कर देते हैं. खेतों में उनसे निकलती जानवरों की ऊंची इलेक्ट्रॉनिक आवाज़ें कई किलोमीटर दूर गांव में उनके घरों से सुनाई देती हैं. लेकिन चूंकि उनसे जानवर नहीं भी आश्वस्त हो सकते हैं, इसलिए रेंघे ने हवा की गति से चलने वाले एक रोटेटर फैन को विकसित किया है, जो एक आड़ी रखी स्टील की प्लेट से टकराती है. वह इस पंखे को दूसरे कोने में एक लकड़ी के एक खंभे से बांध कर अच्छी तरह से ढंक देते हैं.

“मनच्या तसल्लीसाठी करतो जी हे [हम यह अपने मन की तसल्ली के लिए करते हैं],” रेंघे ज़रा झेंप कर मुस्कुराते हुए कहते हैं. “का करता [कोई क्या कर सकता है].”

कई बार ऐसा भी होता है कि जब खेत के अलार्म बजते हैं, तब आदमी या पहरेदार कुत्तों की “कोई गंध नहीं होती”, इसलिए यह ज़रूरी नहीं कि घुसपैठ करने जंगली जानवर इनकी आवाज़ डर जाएं.

Ramesh Sarode (white sweater), Suresh Renghe (yellow shirt) and other farmers in Mangi have found a novel way to keep out wild animals. They switch on a gadget connected to a loudspeaker and wired to a solar-powered spray-pump’s batteries through night. The gadget emits animal sounds – dogs barking, tiger roaring, birds chirping, in a bid to frighten the raiding herbivores.
PHOTO • Jaideep Hardikar
Ganesh Sarode and his friend demonstrate a small device they’ve built to make noise – a small rotator beats a steel plate through the day as a substitute to a scarecrow
PHOTO • Sudarshan Sakharkar

बाएं: रमेश सरोदे (सफ़ेद स्वेटर में), सुरेश रेंघे (पीली क़मीज़ में) और मांगी के दूसरे किसानों ने जंगली जानवरों को अपने खेतों से दूर रखने के लिए एक नई तरकीब ढूंढ निकाली है. वे लाउडस्पीकर से जुड़े एक उपकरण को चालू कर देते हैं और रात में सौरऊर्जा से संचालित स्प्रे-पंप की बैटरियों को उससे तार के सहारे जोड़ देते हैं. इस उपकरण से कुत्तों के भौंकने, बाघों के दहाड़ने, चिड़ियों के चहचहाने आदि की आवाज़ आती है, जिन्हें सुनकर फ़सलों पर हमला करने वाले शाकभक्षी जानवर भयभीत हो जाते हैं. दाएं: गणेश सरोदे और उनके मित्र आवाज़ उत्पन्न करने वाले एक उपकरण को दिखा रहे हैं, जिन्हें उन्होंने ख़ुद ही बनाया है. इस उपकरण में एक छोटा सा पंखा एक स्टील प्लेट से दिन भर टकराता रहता है, मानो कोई कौआ ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहा हो

*****

रेंघे का कहना है, “अगर हम खेती के मौसम में सावधानी न बरतें, तो हमारी 50 से 100 फ़ीसदी फ़सल नष्ट हो सकती है.”

अपनी स्थानीय वर्हाडी में, जो कि मराठी की ही एक बोली है, रेंघे आगे कहते हैं, “अजी थ्ये सप्पा साफ़ करते [जानवर पूरी फ़सल चट कर जाएंगे].”

यह 2023 की मध्य फ़रवरी का समय है और हम रेंघे के घर के पास के खेतों में ही चहलक़दमी कर रहे हैं. वह ज़मीन पर पड़ा गोबर दिखाते हैं, जिसका साफ़ मतलब है कि पिछली रात उनकी रबी (गेंहू) की फ़सल पर वनैले सुअरों ने हमला किया था.

यहां तक कि मिर्च के पौधे भी सुरक्षित नहीं हैं. हम पूरी तरह से बड़े हो चुके पौधों की क्यारियों से होकर गुज़र रहे हैं जिनपर लाल और हरी मिर्चें झूल रही हैं. उसी समय रेंघे बताते हैं, “मोर बड़े शौक़ से मिर्च खाते हैं. मोरों की मोहक सुंदरता पर फ़िदा मत होइए, वे भी तबाही में बराबर के हिस्सेदार हैं.” रेंघे अपनी एक या दो एकड़ ज़मीन पर मूंगफली भी लगाते हैं, और उसकी फ़सल अप्रैल के मध्य तक काटे जाने के लिए तैयार हैं. वनैले सुअरों को मूंगफली बहुत भाते है.

फ़सलों को होने वाली क्षति के साथ-साथ अलार्म और उनकी बैटरियों पर अलग से ख़र्च करना पड़ता है. बाड़े में घेरे की तरह बांधने के लिए नायलॉन की साड़ियों को ख़रीदने में अलग से पैसे ख़र्च होते हैं. रेंघे हमें कपड़े की छोटी-छोटी गठरियों में बंधीं नेफ्थलीन की गोलियां दिखलाते हैं, जिन्हें पौधों की जड़ों के पास बांधा जाता है. किसी ने उन्हें बतलाया है कि तेज़ गंध से जंगली जानवर दूर रहते हैं. वह कोई भी नुस्खा आज़माने के लिए तैयार हैं, क्या पता कि उनमें से कोई उपाय सचमुच काम कर जाए.

Suresh Renghe points to fresh dropping of a wild boar on his farm
PHOTO • Jaideep Hardikar
Ramesh Sarode, a veteran farmer and social leaders in Mangi village, is vexed by the animal raids that seem to have no solution
PHOTO • Jaideep Hardikar

बाएं: सुरेश रेंघे अपने खेत में जंगली सूअर का ताज़ा गोबर दिखाते हैं. दाएं: मांगी गांव के अनुभवी किसान और सामुदायिक नेता रमेश सरोदे, जानवरों की घुसपैठ से परेशान हैं, जिन्हें रोकने का कोई समाधान उन्हें नहीं दिख रहा है

Farmers are trying various ideas to keep wild animals out. Some farmers tie naphthalin balls tied to the plant (left) and believed to repulse animals with the smell. A cost-effective way solution is using synthetic sarees (right) as fences
PHOTO • Jaideep Hardikar
Farmers are trying various ideas to keep wild animals out. Some farmers tie naphthalin balls tied to the plant (left) and believed to repulse animals with the smell. A cost-effective way solution is using synthetic sarees (right) as fences
PHOTO • Jaideep Hardikar

जंगली जानवरों को अपनी फ़सलों से दूर भगाने के लिए किसान अनेक तरह के उपाय करते हैं. कुछ किसान पौधों में नेफ्थलीन की गोलियां (बाएं) बांध देते हैं. उनका मानना है कि इसकी तेज़ गंध से जंगली जानवर पास नहीं फटकते. एक सस्ता तरीक़ा बाड़े में नायलॉन की साड़ियां (दाएं) बांधना भी है

सरोदे कहते हैं, “इस समस्या का कोई निराकरण नहीं है.” वह अपने खेत का एक हिस्सा परती छोड़ देते हैं - एक छोटा सा हिस्सा, जो उनकी बड़ी ज़मीन से जुड़ा हुआ नहीं है. “अगर हम अपने फ़सलों की रखवाली करते हुए रात भर जगे रहें, तो हम बीमार पड़ जाएंगे. दूसरी तरफ़ अगर हम सोते हैं, तो हमारी फ़सल का नुक़सान होता है. समझ नहीं आता कि क्या किया जाए!”

पूरा मामला इतना पेंचीदा है कि विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में जहां जंगल और कृषि-भूमि एक-दूसरे से लगे हुए हैं वहां कई छोटे किसान या खेतिहर मज़दूर अपने खेतों को परती छोड़ देने के लिए मजबूर हैं. वे अपनी मेहनत, लागत, समय, ऊर्जा और फ़सल को इस तरह अचानक बर्बाद होता नहीं देख सकते हैं. इसके अलावा, वे अपनी सेहत की क़ीमत पर अपने खेतों पर नज़र नहीं रखना चाहते हैं.

किसानों को लगने लगा है कि जंगली जानवरों से नहीं जीत सकते. वे इसे नियति का एक क्रूर मज़ाक़ समझकर यह मान चुके हैं कि उनके श्रम और धन के एक हिस्से पर इन वन्य पशुओं का भी अधिकार है जिसे वे तबाह करके वसूलते हैं.

हर एक सुबह जब रेंघे टहलते हुए अपने खेतों की तरफ़ जाते हैं, तो उनके मन में बेहतरी की उम्मीद होती है, लेकिन मानसिक रूप से वह कुछ बुरा घटने की अपेक्षा के साथ ख़ुद को तैयार रखते हैं.

अनुवाद: प्रभात मिलिंद

Jaideep Hardikar

জয়দীপ হার্ডিকার নাগপুর নিবাসী সাংবাদিক এবং লেখক। তিনি পিপলস্‌ আর্কাইভ অফ রুরাল ইন্ডিয়ার কোর টিম-এর সদস্য।

Other stories by জয়দীপ হার্ডিকর
Photographs : Sudarshan Sakharkar

সুদর্শন সাখরকর নাগপুর-নিবাসী স্বাধীন চিত্র সাংবাদিক।

Other stories by Sudarshan Sakharkar
Editor : Priti David

প্রীতি ডেভিড পারি-র কার্যনির্বাহী সম্পাদক। তিনি জঙ্গল, আদিবাসী জীবন, এবং জীবিকাসন্ধান বিষয়ে লেখেন। প্রীতি পারি-র শিক্ষা বিভাগের পুরোভাগে আছেন, এবং নানা স্কুল-কলেজের সঙ্গে যৌথ উদ্যোগে শ্রেণিকক্ষ ও পাঠক্রমে গ্রামীণ জীবন ও সমস্যা তুলে আনার কাজ করেন।

Other stories by Priti David
Translator : Prabhat Milind

Prabhat Milind, M.A. Pre in History (DU), Author, Translator and Columnist, Eight translated books published so far, One Collection of Poetry under publication.

Other stories by Prabhat Milind