चित्तूर: ख़ुदकुशी के मुहाने पर टमाटर उगाने वाले किसान
आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में सूखा, चढ़त-उतरती क़ीमतें, और ज़रूरत से ज़्यादा बारिश, टमाटर के किसानों को भारी नुक़्सान पहुंचा रही है. महामारी ने अमरनाथ रेड्डी और चिन्ना रेड्डप्पा जैसे किसानों की स्थिति को बद से बदतर बना दिया है