घुमंतू समुदायों की कहानी: भुखमरी, बेरोज़गारी, और महामारी
महाराष्ट्र के मसनजोगी और पारधी समुदाय के लिए लॉकडाउन (तालाबंदी) के दौरान आय में भारी गिरावट का असर ये हुआ कि उन्हें भोजन में कटौती करनी पड़ी, और राशन कार्ड के बिना उनकी पहुंच सब्सिडी वाले अनाज तक भी नहीं है