सरकार ने पर्यटकों को कश्मीर छोड़ने की अगस्त में जारी की गई एडवाइज़री भले ही हटा ली हो, लेकिन शिकारावालों ने अभी तक कुछ ही टूरिस्टों को आते देखा है. छह महीने का पर्यटन सीज़न उनके पूरे साल की आजीविका की व्यवस्था करता है, लेकिन अब बहुत से लोग संकट का सामना कर रहे हैं