मधुश्री मुखर्जी एक पत्रकार हैं और 'चर्चिल्स सीक्रेट वॉर: द ब्रिटिश एम्पायर एंड द रैवेजिंग ऑफ़ इंडिया ड्यूरिंग वर्ल्ड वॉर II' और 'द लैंड ऑफ नेकेड पीपल: एनकाउंटर विद स्टोन ऐज आइलैंडर्स' किताब की लेखक हैं. वह एक भौतिक विज्ञानी भी हैं और उन्होंने 'साइंटिफिक अमेरिकन' पत्रिका के संपादन बोर्ड में काम किया है.