staying-half-hungry-due-to-the-demonetisation-drought-hi

Anantapur, Andhra Pradesh

Sep 19, 2023

नोटबंदी के चलते भरपेट खाने से वंचित मज़दूर

जब आंध्र प्रदेश के बुचरला के दलित प्रवासी मज़दूर सालाना त्योहार के लिए नवंबर में घर लौटे, तो उन्होंने पाया कि ख़राब पैदावार और नक़दी की कमी के चलते उनके लिए खेतों में कोई काम उपलब्ध नहीं था. इस वजह से वे त्योहार के समय में भी भरपेट खाने को भी मोहताज हो गए हैं

Want to republish this article? Please write to [email protected] with a cc to [email protected]

Author

Rahul M.

राहुल एम, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के रहने वाले एक स्वतंत्र पत्रकार हैं और साल 2017 में पारी के फ़ेलो रह चुके हैं.

Editor

Sharmila Joshi

शर्मिला जोशी, पूर्व में पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के लिए बतौर कार्यकारी संपादक काम कर चुकी हैं. वह एक लेखक व रिसर्चर हैं और कई दफ़ा शिक्षक की भूमिका में भी होती हैं.

Translator

Ankit Maurya

अंकित मौर्य एक डेवलपमेंट प्रैक्टिशनर, शिक्षक और अनुभवी डिज़ाइनर हैं. उन्होंने पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र की पढ़ाई की है, और उनकी बाल साहित्य में काफ़ी दिलचस्पी है.