दो शत्रु देशों के बीच क्रॉसफ़ायर में फंसा रहने वाला गांव बना संग्रहालय
कारगिल में एलओसी पर स्थित और दो शत्रु देशों के बीच क्रॉसफ़ायर में घिरा रहने वाले सुदूर गांव, हुंदरमन ने अपना इतिहास दुनिया के सामने खोल दिया है – यहां के खाली पड़े घर अब अतीत की कहानी बताने वाले धरोहर स्थल बन चुके हैं
स्टैंज़िन सैल्डॉन, लेह (लद्दाख) की रहने वाली हैं और साल 2017 की पारी फ़ेलो हैं. वह पिरामल फ़ाउंडेशन फ़ॉर एजुकेशन लीडरशिप के स्टेट एजुकेशनल ट्रांस्फ़ॉर्मेशन प्रोजेक्ट की क्वालिटी इंप्रूवमेंट मैनेजर हैं. वह अमेरिकन इंडिया फ़ाउंडेशन की डब्ल्यूजे क्लिंटन फ़ेलो (2015-16) रह चुकी हैं.
See more stories
Translator
Qamar Siddique
क़मर सिद्दीक़ी, पीपुल्स आर्काइव ऑफ़ रुरल इंडिया के ट्रांसलेशन्स एडिटर, उर्दू, हैं। वह दिल्ली स्थित एक पत्रकार हैं।