हीराबाई जैसे औरंगाबाद इलाके के कई किसान 15.7 प्रतिशत ब्याज दर पर ट्रैक्टर लोन लेकर बुरे फंसे. मगर ठीक इसी अवधि में 7 प्रतिशत ब्याज दर से मर्सिडीज बेंज कार पर लोन दिए गए. फिर भी, दोनों की ब्रिकी को ग्रामीण प्रगति के रूप में देखा गया
पी. साईनाथ, पीपल्स ऑर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के संस्थापक संपादक हैं. वह दशकों से ग्रामीण भारत की समस्याओं की रिपोर्टिंग करते रहे हैं और उन्होंने ‘एवरीबडी लव्स अ गुड ड्रॉट’ तथा 'द लास्ट हीरोज़: फ़ुट सोल्ज़र्स ऑफ़ इंडियन फ़्रीडम' नामक किताबें भी लिखी हैं.