सरकार द्वारा भारत की 86 प्रतिशत मुद्रा को अवैध घोषित करने के चलते, ज़मीन बेचकर क़र्ज़ चुकाने की आशा दफ़्न होने के बाद, तेलंगाना के धर्मराम गांव के वरदा बलैया ने आत्महत्या कर ली और अपने परिवार को भी ज़हर देने की कोशिश की
राहुल एम, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के रहने वाले एक स्वतंत्र पत्रकार हैं और साल 2017 में पारी के फ़ेलो रह चुके हैं.
See more stories
Translator
Shefali Mehra
शेफाली मेहरा, अशोका विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की छात्र हैं और उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की है. वह शोध करने में कुशल हैं और अवाम व उनसे जुड़ी कहानियों में दिलचस्पी रखती हैं.