तमिलनाडु के कोयम्बटूर ज़िले के अनाकट्टी में स्थित विद्या वनम स्कूल के छात्रों के बीच आनुवांशिक तौर पर संशोधित (जेनेटिकली मॉडिफाइड, जीएम) फसलों पर चर्चा
पी. साईनाथ, पीपल्स ऑर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया के संस्थापक संपादक हैं. वह दशकों से ग्रामीण भारत की समस्याओं की रिपोर्टिंग करते रहे हैं और उन्होंने ‘एवरीबडी लव्स अ गुड ड्रॉट’ तथा 'द लास्ट हीरोज़: फ़ुट सोल्ज़र्स ऑफ़ इंडियन फ़्रीडम' नामक किताबें भी लिखी हैं.