कश्मीर: नशे की लत का शिकार होते युवा, बेहाल होते परिवार
अज़लान की नशा करने की आदत जब बढ़ने लगी, तो उनके माता-पिता उन्हें श्रीनगर के नशामुक्ति केंद्र में ले आए, जहां इलाज कराने आए ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है - वहीं कश्मीर में हेरोइन का इस्तेमाल ‘महामारी की तरह’ फैल रहा है