सुंदरबन में बीमार पड़ना एक प्रकार से जुवा है – यह दुर्गम क्षेत्र है, जहां गिने-चुने स्वास्थ्य केंद्र हैं तथा ऐसे कुछ ही डॉक्टर हैं जो यहां काम करना चाहते हैं, अतः मजबूरी में लोगों को मोबाइल मेडिकल यूनिट या अनिरंतर तथा लंबी दूरी के अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ता है – प्रायः भारी कीमत चुका कर