आज 26 फरवरी है, शैला का 18वां जन्मदिन। उन्होंने आज एक नई पोशाक पहनी है, बालों में चमेली के फूल हैं। मां ने उनकी पसंदीदा चिकन बिरयानी पकाई है। कॉलेज में शैला ने अपने दोस्तों को एक छोटी सी दावत भी दी है।
शैला चेन्नई के एक सुप्रसिद्ध प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज, श्री सास्था कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पढ़ती हैं। अंग्रेज़ी मीडियम के इस कॉलेज में प्रवेश पाना एक संघर्ष था। स्वीकृति हासिल करना और भी कठिन था।
जिस दिन अन्य छात्रों को यह पता चला कि उनके पिता, आई. कन्नन की मौत सेप्टिक टैंक की सफ़ाई करते समय हुई थी, उनका अगला सवाल उनकी जाति को लेकर था।
“अचानक,” शैला कहती हैं, “मुझे हमारे बीच एक अनदेखी दीवार महसूस हुई।”
वह और उनकी मां उस अनदेखी दीवार को 27 सितंबर, 2007 से ही खटखटा रही हैं, जब कन्नन की मृत्यु दो अन्य सहकर्मियों के साथ हुई थी। वह आदि द्रविड़ मडिगा समुदाय के एक राजमिस्त्री और कुली थे। यह एक अनुसूचित जाति है, जो मुख्य रूप से हाथ से मैला ढोने का काम करती है। लोगों द्वारा बुलाए जाने पर वह सेप्टिक टैंक और सीवर साफ़ करने जाते थे।

नागम्मा की बड़ी बेटी , शैला जो अब 18 साल की हो चुकी हैं, कहती हैं, ‘यह एक लंबा संघर्ष रहा है’
“यह एक लंबा संघर्ष रहा है,” शैला कहती हैं। “मैं अंग्रेज़ी भाषा में महारत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक डॉक्टर बनूं, लेकिन उनके बिना, यह एक मुश्किल सपना था। मैंने इसके बजाय एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया। हमारे इलाके से किसी ने भी यह कोर्स नहीं किया है। अगर मैं एक नर्स के रूप में सफ़ल होती हूं, तो यह यह मेरे पिता की याद में होगा। मैं जाति में विश्वास नहीं करती और जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। एक बात जो मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं, वह यह है कि किसी को भी मेरे पिता की तरह नहीं मरना चाहिए।
“धीरे-धीरे,” शैला आगे कहती हैं, “मैं अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ समान स्तर पर बातचीत करने में सफल हुई। अब उनमें से कुछ मेरी पढ़ाई में मदद भी करते हैं। मैंने तमिल-माध्यम से पढ़ाई की है, इसलिए मेरी अंग्रेज़ी कमज़ोर है। हर कोई मुझसे अंग्रेज़ी की कोचिंग क्लास करने को कहता है, लेकिन हम उसकी फ़ीस नहीं दे सकते, इसलिए मैं अपने दम पर सीखने की कोशिश कर रही हूं। असफल होना मेरे लिए कोई विकल्प नहीं है।”
शैला को गर्व है कि उन्होंने 12वीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया और आसपास के इलाक़े में एक कीर्तिमान बनाया है। मीडिया ने उनकी सफलता की कहानी बयान की, जिससे उन्हें नर्सिंग की शिक्षा के लिए आर्धिक सहायता प्राप्त करने में मदद मिली।
पूरी कहानी धीरे-धीरे सामने आती है। उनकी मां, 40 वर्षीय के. नागम्मा हैरान हैं, क्योंकि शैला एक शर्मीली लड़की है। यह पहली बार है जब वह अपनी बेटी को इतना खुलकर बोलते हुए देख रही हैं।
नागम्मा यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं कि उनकी बेटियां एक सुखद भविष्य का सपना देख सकें। उनकी छोटी बेटी, 10 वर्षीय के. आनंदी, 10वीं कक्षा में है।
जिस दिन नागम्मा ने अपने पति की मौत के बारे में सुना वह सदमे में चली गई। उनके माता-पिता ने उनकी देखभाल की। शैला उस समय आठ साल की थीं और आनंदी केवल छह साल की, दोनों अभी तक स्कूल नहीं गई थीं।

इंदिरा नगर में अपने घर के पास एक छोटी सी दुकान पर नागम्मा: ‘मैंने अपने दुख को अपनी ताकत में बदल दिया’
“मुझे याद नहीं है कि मैं अपने पति के शव के साथ आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में अपने गांव, पामुरु कैसे गई थी या अंतिम संस्कार कैसे हुआ था। मेरे ससुर मुझे अस्पताल लेकर गए थे, जहां मुझे बिजली के झटके दिए गए और अन्य उपचार किया गया, तब जाकर मैं होश में आई। मुझे यह स्वीकार करने में दो साल से अधिक समय लगा कि मेरे पति वास्तव में मर चुके हैं।”
इस घटना को 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन नागम्मा उनकी मौत को याद करके अब भी बेसुध हो जाती हैं। “तब मेरे रिश्तेदारों ने कहा था कि मुझे अपनी बेटियों के लिए जीना है, उसके बाद ही मैंने अपना संघर्ष शुरू किया। मुझे पास की एक फैक्ट्री में हाउसकीपिंग की नौकरी मिल गई, लेकिन मुझे उस काम से नफ़रत थी। मेरे माता-पिता भी सफ़ाई कर्मचारी थे – मेरे पिता सेप्टिक टैंक/नाले की सफ़ाई और कचरा इकट्ठा करते थे और मेरी मां झाड़ू लगाती थीं।”
तमिलनाडु में अधिकतर सफ़ाई कर्मचारी आंध्र प्रदेश के हैं; वे तेलुगु बोलते हैं। तमिलनाडु के कई हिस्सों में, सफ़ाई कर्मचारी समुदाय के लिए विशेष तेलुगु-मीडियम स्कूल हैं।
नागम्मा और उनके पति मूल रूप से पामुरु गांव के थे। “मेरी शादी 1995 में हुई थी, जब मैं 18 साल की थी,” नागम्मा कहती हैं। “मेरे माता-पिता मेरे जन्म से पहले ही चेन्नई आ गए थे। हम अपनी शादी के लिए गांव चले गए और चेन्नई लौटने से पहले कुछ साल वहीं रहे। मेरे पति निर्माण स्थलों पर राजमिस्त्री का काम करने लगे। जब भी कोई सेप्टिक टैंक साफ़ करने के लिए बुलाता, वह चले जाते। जब मुझे पता चला कि वह सीवर में काम करते हैं, तो मैंने इसका ज़ोरदार विरोध किया। उसके बाद, वे जब भी इस काम के लिए जाते मुझे इसके बारे में बताते नहीं थे। जब वह और दो अन्य, 2007 में सेप्टिक टैंक के अंदर मरे, तो कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई; उनकी हत्या के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया गया। देखिए, देश हमारे साथ कैसा बर्ताव करता है; हमारा जीवन कोई मायने नहीं रखता। हमारी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया – कोई सरकार नहीं, कोई अधिकारी नहीं। आखिरकार, सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन (एसकेए) ने मुझे सिखाया कि अपने अधिकारों के लिए कैसे लड़ना है। मैं 2013 में आंदोलन के संपर्क में आई।”
अपने अधिकारों के बारे में पता लगने के बाद, नागम्मा मुखर होती चली गईं। वह अन्य महिलाओं से मिलीं, जिन्होंने अपने पति या प्रियजनों को सीवर या सेप्टिक टैंक में खो दिया है। “जब मुझे पता चला कि गटर में अपना जीवनसाथी खोने वाली मैं अकेली नहीं हूं, बल्कि ऐसी सैकड़ों महिलाएं हैं जिनका दुःख मेरे जैसा ही है, तो मैंने अपने दुःख को अपनी ताकत में बदलना शुरू कर दिया।”
उस ताकत ने नागम्मा को हाउसकीपिंग की नौकरी छोड़ने के काबिल बनाया। उन्होंने 20,000 रुपये का क़र्ज़ लिया और अपने पिता तथा अखिल भारतीय संगठन, एसकेए की मदद से इंदिरा नगर में अपने घर के सामने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की एक दुकान खोली।
पति की मृत्यु के बाद मुआवज़े की उनकी लड़ाई 21वीं सदी के इस भारत में उनके लिए जाति का प्रकोप लेकर आई। नगर निगम ने आखिरकार, नवंबर 2016 में उन्हें 10 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया, जो 2014 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, सीवर की सफ़ाई के दौरान सभी मरने वालों को देना अनिवार्य है। नागम्मा ने क़र्ज़ का पैसा चुका दिया, अपनी दुकान में कुछ और पैसे लगाए, और अपनी बेटियों के नाम पर बैंक में सावधि जमा खाता खुलवा दिया।

छोटी बेटी, 16 वर्षीय आनंदी को अपनी मां की मेहनत और आत्मविश्वास पर गर्व है
“मेरी मां एक निडर महिला हैं,” आनंदी गर्व से कहती हैं। “वह भले ही अनपढ़ हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी से पूरे आत्मविश्वास से बात करती हैं, चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो। इन्होंने अपना आवेदन हर जगह जमा किया। अधिकारी जब अपने कार्यालय में प्रवेश करते थे, तो इन्हें वहां देखकर सावधान हो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि यह घंटों इंतजार करेंगी और अपने अधिकारों को लेकर अंतहीन बहस करेंगी।”
“मेरे पति की मृत्यु 2007 में हुई थी, और इतने संघर्ष तथा एक संगठन की मदद से मुझे 2016 के अंत में जाकर मुआवज़ा मिला,” नागम्मा बताती हैं। “सुप्रीम कोर्ट के 2014 के फैसले के अनुसार, मुझे उसी वर्ष मुआवज़ा मिलना चाहिए था। लेकिन न्याय देने की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता। प्रणाली ने मुझे मेहतर बनने पर मजबूर किया। क्यों? मैंने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया। मैं अपने और अपनी बेटियों के लिए जातिमुक्त जीवन की लड़ाई लड़ रही हूं। आप किसके पक्ष में हैं?”
हिंदी अनुवाद: मोहम्मद क़मर तबरेज़