पारी: 2023 के आईने में

पिछले दिनों आम आदमी के रोज़नामचे पर रिपोर्टिंग करते हुए हमारे नौ साल पूरे हो गए. इस मौक़े पर इस साल कुछ ख़ास रपटों के बारे में हमारी यह विशेष पेशकश

23 दिसंबर, 2023 | प्रीति डेविड

साल 2023: रेखाचित्रों और कविताओं में समय की अनुगूंज

आम अवाम की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को दर्ज करने वाले इस पत्रकारिता आर्काइव ने साल 2023 के दौरान कविताओं और गीतों के ज़रिए जो बयान किया उसकी बानगी यहां पेश है. जब हमारे आसपास की दुनिया में सबकुछ बिखरता जा रहा था, तब इन कविताओं-गीतों ने हमारी ज़िंदगी को लय प्रदान की और दुखों को आवाज़ दी

24 दिसंबर, 2023 | प्रतिष्ठा पांड्या , जोशुआ बोधिनेत्र और अर्चना शुक्ला

पारी लाइब्रेरी: सिर्फ़ आंकड़ा नहीं, ज़िंदा दस्तावेज़

पिछले 12 महीनों में पारी के पुस्तकालय में सैकड़ों रिपोर्ट, सर्वेक्षण और हज़ारों शब्द जमा किए गए और इनमें से एक-एक शब्द न्याय और हक़ से जुड़े मुद्दों के साथ खड़ा है और उसका सत्यापन करता है

25 दिसंबर, 2023 | पारी लाइब्रेरी

साल 2023: पारी के संपादकों की पसंदीदा फ़िल्में

ऐतिहासिक पुस्तकालयों से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा तक, डोकरा शिल्प कला से अल्फ़ॉन्सो आम के किसानों तक, हमने इस साल अपने गैलरी सेक्शन में कई तरह की फ़िल्में जोड़ीं. उन्हें देखें और आनंद लें!

26 दिसंबर, 2023 | श्रेया कात्यायिनी , सिंचिता माझी और ऊर्जा

साल 2023 में पारीभाषा: अवाम की भाषा में अवाम का आर्काइव

पारी पर किसी स्टोरी को 14 भारतीय भाषाओं में - अक्सर एक साथ - प्रकाशित किया जाता है, जो पत्रकारिता के बहुभाषी मंच के तौर पर हमारी वेबसाइट की मौजूदगी का सबूत है. लेकिन यह तो बस एक पहलू है...पारीभाषा के बारे में और जानने के लिए के लिए यह स्टोरी पढ़ें

27 दिसंबर, 2023 | पारी’भाषा टीम

साल 2023: तस्वीरों में बयां होती कहानियां

पारी पर पूरे साल ऐसी तस्वीरें प्रकाशित हुईं जिनमें असंख्य कहानियां छिपी थीं. हम उनमें से कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनसे ग्रामीण भारत का जनजीवन झांकता नज़र आता है

28 दिसंबर, 2023 | बिनाइफ़र भरूचा

साल 2023: युवा छात्रों की लिखी कहानियां

पारी की कहानियों का विशाल संग्रह देश भर की कक्षाओं में 'हमारे समय की एक चलती-फिरती पाठ्यपुस्तक' की तरह नज़र आती है. हमारे इस काम में छात्र भी अपना योगदान देना चाहते हैं और इसलिए वे हमारे साथ इंटर्नशिप करते हैं, जिसके दौरान वे साक्षात्कार लेते हैं, तस्वीरें लेते हैं, दस्तावेज़ीकरण करते हैं और ग्रामीण मुद्दों पर आधारित हमारे संग्रह को समृद्ध बनाने में योगदान देते हैं

29 दिसंबर, 2023 | पारी एजुकेशन टीम

पारी सोशल मीडिया: साल के सबसे बेहतरीन रीलों की एक झलक

सोशल मीडिया पर हमारे पोस्ट हमारी कहानियों को दूरदराज के इलाक़ों और अलग-अलग तबकों के लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं

30 दिसंबर, 2023 | पारी टीम

साल 2023: देश की विविधता की सूरत

आदिवासी समुदाय, पश्चिम बंगाल के बीरभूम के किसान और केरल के अलप्पुडा के कोइर मज़दूर. इस साल ऐसे बहुत से चेहरे पारी के संग्रह में जुड़े

31 दिसंबर, 2023 | पारी टीम
Translator : PARI Translations, Hindi